FIRE NEWS : राजधानी दिल्ली के एक कार्डबोर्ड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की करीब 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुंडका औद्योगिक क्षेत्र में एक कार्डबोर्ड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें सुबह 7:17 बजे आग लगने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचीं अधिकारियों ने आगे बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की करीब 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग लगने के पीछे का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।