NEET PAPER LEAKED : EOU ने 9 परीक्षार्थियों को भेजा नोटिस, सबूत समेत बुलाया दफ्तर, अब तक 13 गिरफ्तार

NEET PAPER LEAKED: EOU sent notice to 9 candidates, called office with proof, 13 arrested so far
पटना। नीट परीक्षा में धांधली से जुड़ी बड़ी खबर है। पटना ईओयू ने नौ परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा है। इस मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सभी छात्रों के अभिभावकों के साथ पूछताछ के लिए EOU कार्यालय बुलाया है। यह सभी नीट परीक्षार्थी बिहार के अलग अलग जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस की अब तक छानबीन में साल्वर गिरोह के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले हैं। इनमें से चार को पुलिस ने पेपर लीक के समय ही गिरफ्तार कर लिया था। शेष नौ परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी के लिए EOU ने परीक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी NTA को लिखा था।
साल्वर गिरोह से तलाशे जा रहे लिंक –
मानवजीत सिंह ढिल्लों के मुताबिक, NTA ने अपने जवाब में मांगे गए परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भेजा था। इसके जरिए ईओयू (EOU) को परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर और पते की जानकारी मिली। इसी पते पर नोटिस भेजकर परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों से साल्वर गिरोह से उनके लिंक के बारे में सवाल किये जाएंगे। यह भी पूछा जाएगा कि कहीं यह नौ परीक्षार्थियों को भी साल्वर गिरोह ने परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र रटवाए थे या नहीं।
13 आरोपी गिरफ्तार –
पेपर लीक मामले में अभी तक पुलिस ने 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया है, इनमें चार अभियुक्त परीक्षार्थी हैं और बाकी उनके अभिभावक और साल्वर गिरोह के सदस्य हैं। इन सभी को बारी बारी से रिमांड पर लेकर EOU ने पूर्व में ही पूछताछ भी कर चुकी है। लेकिन, जैसे-जैसे मामला तूल पकड़ता जा रहा है, वैसे-वैसे कार्रवाई आगे बढ़ रही है।