CG NEWS : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सतनामी समाज के सदस्यों से मुलाकात, देखें video

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सतनामी समाज के सदस्यों से मुलाकात की। CM साय ने अंतर्राष्ट्रीय बालश्रम निषेध दिवस पर जारी अपने संदेश में कहा है कि बच्चे देश का सुनहरे भविष्य एवं समाज की अमूल्य निधि हैं, जिनका सरंक्षण और संवर्धन हम सबकी ज़िम्मेदारी है। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर हम भविष्य की आशाओं और आकांक्षाओं का आधार बच्चों को बालश्रम के बंधनों से मुक्ति दिलाने के लिए संकल्पित रहेंगेरहेंगे ।
VIDEO | Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) meets members of Satnami community. pic.twitter.com/cgkPDnWDId
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2024
मुख्यमंत्री ने कहा है कि बच्चों की उचित देखभाल, पोषण, सुरक्षा, खुशहाल जीवन, शिक्षा, स्वास्थ्य और आगे बढ़ने के अवसर पर बच्चों का भी समान अधिकार है। उन्होंनेे लोगों से अपील की है कि छोटे बच्चों को काम में न लगाएं, न ही किसी को लगाने दें। बच्चों के प्रति दुर्व्यवहार, हिंसा या मजदूरी करते पाए जाने पर तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना देकर बच्चों का भविष्य बचाने में सहयोग करें।