अनुपम खेर को मिला PM Modi शपथ ग्रहण का न्यौता, सोशल मीडिया में पोस्ट कर जताया खुशी

दिल्ली। आज यानी 9 जून को वो एतिहासिक पल है जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे. इस खास अवसर के लिए बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर को भी न्यौता दिया गया है.
अनुपम ने बताया कि लगातार तीसरी बार उन्हें ये अवसर मिला है. वो इस इनविटेशन को पाकर बेहद खुश हैं. Anupam Kher अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और अपनी खुशी जाहिर की. अनुपम ने बताया कि वो प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का तीसरी बार हिस्सा बन चुके हैं. भारत का एक नागरिक होने के नाते तीसरी बार उन्हें ये इनविटेशन मिलना गर्व की बात है. वो इस बात से गदगद हैं कि वो इस एतिहासिक शपथ ग्रहम समारोह का हिस्सा बन सकेंगे.
अनुपम खेर ने सरकार की ओर से मिले इनविटेश कार्ड की झलक दिखाई और लिखा- भारत का एक नागरिक होने के नाते ये मेरा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का तीसरा अवसर होगा. ये तो खास है ही है, परंतु उससे बड़ी और खास बात ये है कि तीनों बार प्रधानमंत्री सेम टू सेम हैं. आज शाम डायलॉग भी सेम ही होगा!!! मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी… जय हो! जय हिन्द! अनुपम खेर को मिले इस न्योते को देख फैंस भी बेहद खुश हो रहे हैं. कमेंट कर यूजर्स लिख रहे हैं- सर ये बड़े ही सम्मान की बात है. हमें आपके लिए बहुत खुशी हो रही है. बधाई.