chhattisagrhTrending Now

CG BUS ACCIDENT: सांसद विजय बघेल और स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों से की मुलाकात, 56 श्रद्धाल हो गए थे हादसे का शिकार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से तीर्थ यात्रा पर गए 56 श्रद्धालुओं से भरी बस आज तड़के उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के नसीरपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार तीन तीर्थ यात्रियों की मृत्यु होने के साथ ही लगभग 40 तीर्थ यात्री घायल हो गए है। घायल तीर्थ यात्रियों का इलाज शिकोहाबाद जिला चिकित्सालय, मथुरा एवं फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के निर्देश पर दुर्ग सांसद विजय बघेल एवं लूँड्रा विधायक प्रबोध मिंज के साथ मथुरा पहुँचकर घायलों के उचित उपचार की जानकारी लेकर घायलों के परिजनों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया।

Share This: