SWATI MALIWAL NEW VIDEO : स्वाति मालीवाल अभद्रता मामले का एक नया वीडियो वायरल, हाथ पकड़कर खिच रहे ..

SWATI MALIWAL NEW VIDEO: A new video of Swati Maliwal’s indecency case goes viral, holding hands and stretching..
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में हुई अभद्रता का मुद्दा गर्माया हुआ है। अब स्वाति मालीवाल और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है। स्वाति ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर में अपनी साथ हुई दरंदगी बयां की है, जिसे जानकर देश हैरान है।
#BreakingNews
Another series of CCTV footage’s released by the @AAPDelhi sources:#SwatiMaliwal is seen escorted by female security outside Delhi CM #ArvindKejriwal’s home. She is seen being taken, while she is seen talking to the police. pic.twitter.com/mOM6sPEOKZ— Milan Sharma (@Milan_reports) May 18, 2024
ताजा खबर यह है कि दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस से बिभव कुमार को हिरासत में ले लिया है।
आम आदमी पार्टी ने सीएम हाउस का एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें स्वाति मालीवाल नजर आ रही हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला सुरक्षाकर्मी ने स्वाति को पकड़ रखा है। महिला सुरक्षाकर्मी उनके साथ जबरदस्ती करती दिखाई दे रही है। इसके बाद सड़क पर खड़े होकर स्वाति पुलिसकर्मी से कुछ बात करती है और सीएम हाउस की ओर इशारा करते हुए उन्हें कुछ कह रही हैं।
इस बीच, स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट भी आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके चेहरे और पैर पर चोट के निशान हैं। चेहरे पर आंखों के नीचे चोट है। कई अंदरूनी चोटों की भी पुष्टि हुई है।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि स्वाति मालीवाल केस के पीछे भाजपा है, जिसने केजरीवाल के फंसाने के लिए ऐसा किया है। इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, ‘आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है। आज अरविंद केजरीवाल देश की जनता और दिल्ली की जनता के सामने हर तरह से बेनकाब हो चुके हैं। अगर ये साजिश भाजपा ने रची है तो आप क्यों चुप हैं? आपको कौन रोक रहा है? इस पार्टी का कल्चर क्या है? हमने कभी स्वाति मालीवाल जी से बात नहीं की, न ही हमारी पार्टी में से किसी ने उनसे बातचीत की। अगर आपकी चोरी पकड़ी गई है तो आप उल्टा कोतवाल को डांटने लगे?’
AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, स्वाति मालीवाल पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का एक भर्ती घोटाले का मामला चल रहा है। अब ये मामला खत्म होने के करीब आ रहा है। इसलिए ऐसा लगता है कि भाजपा का ये जो फॉर्मूला है कि अलग-अलग नेताओं पर केस करना, उसी फॉर्मूले को स्वाति मालीवाल पर इस्तेमाल किया गया होगा। हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से वे (स्वाति मालीवाल) लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं, तो दिल्ली पुलिस इस बात की जांच करे कि ये कैसा षडयंत्र है।
बिभव कुमार पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं, उन्होंने ईमेल के जरिए दिल्ली पुलिस को स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। बिभव ने लिखा है कि किस तरह स्वाति उस दिन जबरन सीएम हाउस में घुस आई और बिना किसी कारण के बदतमीजी करने लगी। वहां मौजूद लोगों ने रोकने की कोशिश की, तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
पूरे मामले में पुलिस के साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की जांच जारी है। पुलिस को बिभव कुमार की तलाश है। उनके घर दो बार नोटिस भेजा गया, लेकिन वो नहीं मिले।
वहीं इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। केजरीवाल लगातार सवाल टाल रहे हैं। उल्टा बिभव कुमार को अपने साथ लिए भी घूम रहे हैं।