Trending Nowशहर एवं राज्य

AAP PRESS CONFRENCE : बीजेपी ने साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम आवास भेजा – आम आदमी पार्टी

AAP PRESS CONFERENCE: BJP sent Swati Maliwal to CM residence under conspiracy – Aam Aadmi Party

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने स्वाति मालीवाल मारपीट केस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस केस को बीजेपी की साजिश बताया. आतिशी ने कहा कि, स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा और मोहरा थीं. स्वाति मालीवाल 13 मई को बिना अपॉइंटमेंट के सीएम आवास पहुंचीं. उनका इरादा सीएम केजरीवाल को फंसाने का था. वह नहीं थे, इसलिए वह बच गए. फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाए. आज सामने आया वीडियो उनकी पोल खोलता है.

आतिशी ने स्वाति को बताया बीजेपी का मोहरा –

AAP नेता आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वाति मालीवाल सहित बीजेपी पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, ‘जब से अरविंद केजरीवाल को बेल मिली है, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है. इसी बौखलाहट के तहत एक साजिश रची. इस साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम आवास भेजा गया.

क्या हुआ था 13 मई को? –

आतिशी ने मीडिया को 13 मई का पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा कि, ‘स्वाति मालीवाल ने जो दिल्ली पुलिस को शिकायत दी, उसमें वह कहती हैं कि उनकी बेरहमी से पिटाई हुई. उनका सिर टेबल पर लगा और फट गया, उनके कपड़े फाड़े गए, लेकिन वीडियो में इसके विपरीत की सच्चाई नजर आ रही है. स्वाति मालीवाल विभव कुमार को ऊंची आवाज में धमका रही हैं. उनके कपड़े फटे नहीं हैं और न सिर में चोट लगी है. आज के इस वीडियो ने स्वाति मालीवाल के आरोप को निराधार साबित किया है. ‘ विभव कुमार ने अपनी शिकायत में 13 मई के सभी घटनाक्रम को तफसील से बताया गया है.

विभव कुमार से की ऊंची आवाज में बात –

आतिशी के मुताबिक, ‘स्वाति मालीवाल ने गेट पर पुलिस को धमकाया कि मैं राज्यसभा सांसद हूं, मुझे रोकोगे तो मैं तुम्हारी नौकरी ले लूंगीं. पुलिस से झगड़ा कर वह सीएम आवास में घुस गईं. सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें फिर से मना किया और उन्हें वेटिंग रूम में बैठाया. वेटिंग रूम में कुछ देर बैठने के बाद स्वाति मालीवाल सीएम के ड्राइंग रूम में घुस गईं और सीएम को बुलाने के लिए और अभी मिलने के लिए कहने लगीं. सीएम आवास के स्टाफ ने विभव कुमार को फोन किया, वह 10 मिनट बाद आए और उन्होंने स्वाति मालीवाल से कहा कि आज सीएम मिल नहीं पाएंगे. फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार से ऊंची आवाज में बात की और घर के अंदर जाने की कोशिश करने लगीं. विभव कुमार ने उन्हें अंदर जाने से रोका तो वह उन्हें धक्का देकर अंदर जाने लगीं.’

दिल्ली पुलिस पहुंची है सीएम आवास –

आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने पर जोर देने लगीं, उनके PA विभव कुमार ने कहा था कि मुख्यमंत्री व्यस्त हैं. इसके बाद सांसद ने चीखना शुरू कर दिया और अंदर दाखिल होने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला BJP की साजिश है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को फंसाने के लिए मालीवाल को चेहरा बनाया गया है.

इधर स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट मामले की जांच करने दिल्ली पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ CM केजरीवाल के घर पहुंची है. पुलिस 13 मई की घटना का रीक्रिएशन करेगी और ये जानने की कोशिश करेगी कि उस दिन केजरीवाल के आवास पर क्या हुआ था?

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: