CG BREAKING: BJP government will give a big gift to the liquor lovers of Chhattisgarh.
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों को सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। प्रदेश जल्द ही नई शराब दुकानें खुलने वाली है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने मंजूरी दे ही है। इसके अलावा आबकारी विभाग ने 457 अहातों को मंजूरी दे दी है।
प्रदेश सरकार ने 27 जिले के लिए 537 अहाता संचालन के लिए टेंडर निकाला था। इन अहातों से 103 करोड़ 54 लाख का राजस्व भी आबकारी विभाग को मिला है। वहीं 80 अहातों के लिए टेंडर प्रक्रिया फिर से जारी की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में नई शराब दुकानें और अहातों को खोलने और उनके संचालन के लिए आबकारी विभाग के द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है।
अब इनके संचालन के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए टेंडर जल्द ही जारी होंगे। बताया जा रहा है कि यह टेंडर प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद पूरी हो सकती है।