Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXAL BREAKING : जवानों ने बड़े नक्सली लीडर्स को घेरा, जमकर बरस रही गोलियां, फिर बड़ा नक्सल ऑपरेशन जारी ..

CG NAXAL BREAKING: Soldiers surrounded a large number of Naxalites, bullets were raining heavily, then a big Naxal operation continues..

बीजापुर। गंगालूर क्षेत्र के पीड़िया के जंगल में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव ने बताया कि बड़े नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स और बस्तरिया बटालियन के करीब एक हजार से अधिक जवान को नक्सलरोधी अभियान पर भेजा गया था। जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी जारी है। जवानों के लौटने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Share This: