CG LOK SABHA 3RD PHASE VOTING : 7 लोकसभा सीटों पर थमा मतदान, जानिए ताजा वोटिंग प्रतिशत

CG LOK SABHA 3RD PHASE VOTING: Voting stopped on 7 Lok Sabha seats, know the latest voting percentage
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर शाम 6 बजे मतदान थम गया। तीसरे चरण में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा व सरगुजा में हुआ मतदान। सुबह सात बजे से ही मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे थे। दोपहर में गर्मी के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ दिखी।