AMIT SHAH IN CG : तीसरे चरण के चुनाव से पहले कल छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह
AMIT SHAH IN CG: Home Minister Amit Shah will be on Chhattisgarh tour tomorrow before the third phase of elections.
कोरबा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कल 1 मई 2024 को कोरबा प्रवास प्रस्तावित है, जिन्हें “Z+” MHA Security with ASL CRPF cover सुरक्षा प्राप्त है। पुलिस के द्वारा मैप जारी कर परिवर्तित मार्ग और पार्किंग स्थल की जानकारी दी गई है।
पार्किंग स्थल –
1. पार्किग 1, 2 व 3 बिलासपुर रोड।
2. पार्किंग 4 बांगो रोड।
3. पार्किंग 5, 8, 8 कोरबा रोड।
4. पार्किग 7 व 9 बडी वाहन ।
बांगो-बिलासपुर रोड से जेंजरा रोड होकर आऐगें।
डायर्वसन प्वांईट –
1. चकचकवा चौक।
2. जेंजरा चौक।
3. ठेल्वाडीह तिराहा।
4. सुतर्रा तिराह।