Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : हेलीकॉप्टर में बैठते समय सीट से फिसल कर नीचे गिरी सीएम

BIG NEWS: CM slipped from the seat while sitting in the helicopter and fell down

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर में बैठते समय सीट से फिसल कर नीचे गिर गईं. लेकिन उनको ज्यादा चोट नहीं आई है. वो चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए दुर्गापुर से आसनसोल जा रही थी. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

इस घटना के बावजूद ममता ने दो अलग-अलग चुनावी रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में इस घटना या अपनी चोट का कोई जिक्र नहीं किया. उनके हेलीकॉप्टर में फिसलने की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इससे करीब डेढ़ महीने बीते 14 मार्च को अपने कालीघाट स्थित आवास में गिरने के कारण उनके सिर पर चोट आई थी और अस्पताल ले जाया गया था. वहां उनके सिर में टांके लगाने पड़े थे.

ममता बनर्जी कड़ी धूप और गर्मी के बावजूद लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रही है. लेकिन उन्होंने इस गर्मी में चुनाव प्रचार में होने वाली दिक्कतों की भी चर्चा की है.

हाल में बर्दवान जिले की एक सभा में उन्होंने कहा था, “हेलीकॉप्टर हीट चैंबर जैसा लगता है. भीषण गर्मी के कारण काफी परेशानी हो रही है. शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है. इस मौसम में चुनाव कराना उचित नहीं हुआ है.”

ममता ने आज आसनसोल और कुल्टी में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस सीट पर पार्टी ने पिछली बार के विजेता शत्रुघ्न सिन्हा को ही मैदान में उतारा है. कुल्टी की सभा के लिए रवाना होते समय ही हेलीकॉप्टर में सीट पर बैठने के दौरान वह घटना हुई. लेकिन उसके बावजूद उन्होंने एक भी रैली रद्द नहीं की.

Share This: