Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME : परीक्षा के बहाने बॉयफ्रेंड के साथ अबॉर्शन कराने पहुंची, छात्रा की मौत

CG CRIME: Girl student dies after going for abortion with her boyfriend on the pretext of exams

बिलासपुर। बिलासपुर में एक कॉलेज छात्रा की अबाॅर्शन के दौरान गलत इलाज से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतिका अपने बाॅयफ्रेंड के परिचित झोलाछाप डाॅक्टर के पास अर्बाशन कराने पहुंची थी। जहां गर्भपात के दौरान अचानक लड़की की तबियत बिगड़ने पर उसे सिम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उधर इस घटना की जानकारी के बाद लड़की के घरवालों ने बताया कि उनकी बेटी परीक्षा देने जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

कालेज छात्रा की मौत का ये पूरा मामला जांजगीर जिला के पामगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय युवती अकलतरा के कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी। लड़की का कालेज में पढ़ने वाले दिलीप कश्यप के साथ अफेयर था। दोनों के बीच अवैध संबंध होने के कारण छात्रा प्रेग्नेंट हो गयी थी। उसने जब अपने प्रेमी को इसकी जानकारी दी, तब उसने घरवालों से इस बात को छिपाते हुए अबॉर्शन कराने के लिए की सलाह दे दी। युवती भी लोक लाज के डर से अबॉर्शन के लिए तैयार हो गई। बताया जा रहा है कि युवती को उसके प्रेमी दिलीप कश्यप ने 6 अप्रैल को अकलतरा बुलाया था। उसने बताया कि उसके चचेरे भाई और भाभी का पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम ससहा में क्लीनिक है।

जहां उसने अबाॅर्शन की बात कर ली है। युवती उसकी बातों में आकर ग्राम ससहा चली गई, जहां उसे अबॉर्शन के लिए दवाईयों का सेवन कराया गया। दवाई खाते ही युवती की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर और उसकी पत्नी घबरा गए। उन्होंने आनन-फानन में युवती को सिम्स ले जाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। युवती के बाॅयफ्रेंड ने तत्काल लड़की की बिगड़ती हालत को देख सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गयी। उधर इस घटना की जानकारी के बाद युवती के परिजन अस्पताल पहंचे। उन्होने बताया कि उनकी बेटी एग्जाम देने की बात कहकर कॉलेज जाने के लिए निकली थी। जब वो घर नहीं पहुंची, तब परिजन ने उसके मोबाइल पर कॉल भी किया।

इस पर उसने गाड़ी पंचर होने की बात कही। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची, तब परिजन उसके मोबाइल पर लगातार कॉल करते रहे। जब उसकी हालत गंभीर हुई, तब उन्हें इसकी जानकारी मिली। काॅलेज छात्रा की मौत के मामले में सिम्ससिम्स पुलिस चैकी में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। चैकी प्रभारी ने बताया कि अबॉर्शन के दौरान युवती की मौत होने के बाद मर्ग कायम किया गया है। शव के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन के बयान दर्ज किए गए हैं। जिसमें उन्होंने झोलाछाप डॉक्टर के गर्भपात कराने और गलत इलाज से मौत होने की जानकारी दी है। इस मामले की जांच के लिए केस डायरी पामगढ़ थाना भेजी जाएगी। जिसमें जांच के बाद पामगढ़ पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Share This: