chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

मदिरा प्रेमी जान ले आबकारी विभाग का ये नया नियम , शराब हो या बियर 1 व्यक्ति को मिलेगा सिर्फ एक बोतल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के नये नियम लागु किया है। जिसके अनुसार अब शराब दुकान के काउंटर से एक व्यक्ति एक बार में शराब या बियर की एक बोतल ही खरीद पाएगा। दूसरी बोतल खरीदने के लिए उसे दूसरी दुकान जाना होगा या फिर करीब एक-दो घंटे के बाद वह उसी दुकान में आकर शराब ले पाएगा। इससे पहले काउंटर से 4 बोतल तक खरीदने का नियम था।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के नियम में कई बदलाव किए गए हैं। नये नियम के तहत शराब की कीमतें जहां बढ़ाई गई हैं।नियम में यह बदलाव शराब व बियर का अवैध संग्रहण और अवैध बिक्री पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से किया गया है। प्रीमियम शराब दुकानों की तुलना में देशी शराब दुकानों में ज्यादा भीड़ रहती है, इसलिए अद्धी व पौवा खरीदने वालों को राहत दी गई है। एक बार में 2 अद्धी या 4 पौवा की लिमिट तय की गई है। इस तरह दुकान से प्रति व्यक्ति एक बार में 2 अद्धी या 4 पौवा भी खरीद सकता है।

मदिरा प्रेमी जान ले आबकारी विभाग का ये नया नियम , शराब हो या बियर 1 व्यक्ति को मिलेगा सिर्फ एक बोतल

 

Share This: