LOK SABHA ELECTION 2024 : मीसा भारती और रोहिणी आचार्या लड़ेगी चुनाव, बेटियों संग बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे लालू
LOK SABHA ELECTION 2024: Misa Bharti and Rohini Acharya will contest elections, Lalu reached Baba Hariharnath temple with daughters.
पटना। लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। तमाम दलों के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में मोर्चा संभालने लगे हैं। चुनाव प्रचार का दौर भी शुरू हो चुका है। नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले मेरठ में जनसभा से प्रचार अभियान की शुरुआत की।
बिहार में पीएम मोदी को चार अप्रैल को जमुई में प्रचार के लिए आएंगे। इसी कड़ी में अब लालू परिवार ने भी लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है।
सोमवार की सुबह राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद लोकसभा उम्मीदवार अपनी दोनों बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्या को लेकर सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर प्रस्थान कर गए। वे मंदिर में पूजा अर्चना कर बेटियों के विजय का आशीर्वाद मांगेंगे।
रोहिणी आचार्य का यह पहला चुनावी अभियान –
रोहिणी आचार्य का यह पहला चुनावी अभियान है। रोहिणी ने ही अपनी किडनी अपने पिता लालू यादव को दी है।
राजद ने इस बार रोहिणी आचार्य को सारण सीट पर उम्मीदवार बनाया है, जहां से लालू यादव ने अपना आखिरी चुनाव लड़ा था। अब इसी सीट से रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ेंगी।
मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में होंगी।मंदिर में पूजा का बाद रोहिणी नयागांव में शहीद राजेंद्र बाबू के स्मारक पर माल्यार्पण भी करेंगी। इसके बाद नयागांव में ही शहीद टुनटुन सिंह और डॉ. भीमराव अम्बेडकर के स्मारक पर भी माल्यार्पण करेंगी। इसके बाद उनका गरखा जाने का कार्यक्रम भी है।