
CG BREAKING: Court acquitted Deputy Chief Minister Vijay Sharma
कबीरधाम। उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा को आज कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया है। कोर्ट से निकलनेके बाद विजय शर्मा ने विक्ट्री की साइन दिखाते हुए कहा…सत्यमेव जयते।
बता दें कि तत्कालीन खाद्य अधिकारी अरूण मेश्राम ने विजय शर्मा के उपर कार्यलय मे पहुंच कर जातिसूचक गालीगलौज व धमकानेका आरोप लगाया था। उन्होंने इस मामले में नवम्बर 2021 को सिटी कोतवाली थाना मे अपराध दर्ज कराया था।
इस मामले मे विजय शर्मा व कैलाश चंद्रवंशी 15 दिनो तक जेल में भी रहे थे। राशन कार्ड के मुद्दे पर बनवाने के लिये भाजपाकार्यकर्ताओं के साथ विजय शर्मा ,कैलाश चंद्रवंशी खाद्य विभाग पहुंचे थे। इस दौरान खाद्य अधिकारी के साथ गालीगलौज करने काआरोप लगाया गया था। इस पुरे मामले मे सिटी कोतवाली थाना मे एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किय था।
जिला सत्र न्यायालय के सेशन कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है। वही विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुये कहा यहा के पूर्व मंत्रीमोहम्मद अकबर के इशारे पर षड़यंत्र पूर्वक मेरे उपर आरोप लगाया गया था,जो आज कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है और सत्य कीजीत हुई है। गरीबों के लिये लड़ना कांग्रेसियों को रास नही आ रहा था झुठे मुकदमा चलाकर आवाज को दबाने का काम करते थे आजकोर्ट से मुझे दोषमुक्त कर दिया है न्याय पालिका पर विश्वास जताते हुये धन्यवाद भी ज्ञापित किया। लोकसभा चुनाव के पहले कोर्ट सेविजय शर्मा के लिए राहत की खबर आयी है।