
महासमुंद,छत्तीसगढ़ की नवागत विष्णु देव साय सरकार ने अपने मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए किसान न्याय आदान योजना की अंतर राशि ग्रामीणों के खाते में जमा की है। ग्रामीणों की खाते में राशि जमा करने के पश्चात जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महासमुंद में किसानों की भारी भीड़ जमा हो रही है प्रतिदिन हजारों की संख्या में किसान जिला सहकारी बैंक के महासमुंद शाखा में जमा हो रहे हैं जिससे ग्राहकों एवं बैंक प्रबंधन दोनों को परेशानी का सामना झेलना पड़ रहा है। इतनी भीड़ होने के कारण बैंक प्रबंधन को अपनी शाखा के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर बैंक की खिड़कियों से राशि आहरण की सुविधा देनी पड़ रही है।
सामान्य दिनों में जबकि बैंक में एकमात्र कैश काउंटर होता है, जबकि वर्तमान में भीड़ और लोगों की सुविधाओं को देखते हुए बैंक शाखा तीन काउंटर खोलकर लोगों को जल्द से जल्द सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास कर रही है। वहीं पर अगर केंद्रीय बैंक की मुख्य शाखा के निर्णय को देखा जाए तो प्रत्येक बार ऐसा होता है कि ग्राहकों को एटीएम कार्ड तो दे दिया गया है लेकिन जब कभी भी राशि का अंतरण उनके खातों में होता है। उस समय बैंक के एटीएम को ब्लॉक कर दिया जाता है और इस सुविधा का लाभ संबंधित ग्रामीण किसान उठा नहीं पाते इसके कारण उनको बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं किसानों के खाते में जब पैसा आता है तो उसे विभिन्न प्रकार के कर्ज को चुकाने के लिए पैसे निकालने की हड़बड़ी हो जाती है। ऐसे में किसान का एटीएम अगर काम नहीं करता है तो उसे मजबूरन बैंक में जाकर लाइन लगाना पड़ता है जिसके कारण भीड़ बढ़ती जाती है परेशानी को देखते हुए किसान खेलूं राम पटेल जो की नांदगांव से आए हुए थे उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ शासन को यह निर्णय लेना चाहिए कि जब कभी किसानों के खाते में राशि का अंतरण हो तो एटीएम ब्लॉक नहीं होना चाहिए।