Trending Nowशहर एवं राज्य

ममता सरकार के खिलाफ ABVP का हल्ला बोल, कलेक्ट्रेट मुख्य गेट के सामने जमीन पर बैठकर किया प्रदर्शन

रायगढ़। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली क्षेत्र में महिलाओं के साथ दुराचार व हिंसा की घटना को लेकर आज एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। मुख्यगेट के पास पहुंचकर एवीबीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

वीओ- संदेशखाली क्षेत्र में महिलाओं के साथ हो रहे दुराचार को लेकर एवीबीपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला। ABVP कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट मुख्य गेट के सामने जमीन पर बैठकर प्रदर्शन किया। आपको बता दे कि संदेशखाली की घटना को लेकर आज एबीवीपी प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में रायगढ़ में भी विरोध स्वरूप ममता बनर्जी का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर ऋचा ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है। एवीबीपी रायगढ़ का कहना है की संदेशखाली में महिलाओं के असीमता के साथ हो रहे कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेमगी। आज राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है।

Share This: