Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : राजेश कुमार शुक्‍ला ने ग्रहण किया प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन कंपनी का पदभार

CG BIG NEWS: Rajesh Kumar Shukla takes charge as Managing Director Transmission Company

रायपुर। ऊर्जा विभाग से जारी आदेश के अनुसार राजेश कुमार शुक्‍ला ने आज प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन कंपनी का पदभार ग्रहण कर लिया।

इसके पूर्व शुक्‍ला ट्रांसमिशन कंपनी में कार्यपालक निदेशक के पद पर कार्यरत् थे। वर्ष 1984 में सहायक अभियंता प्रशिक्षु के रूप में मध्‍यप्रदेश विद्युत मण्‍डल, जबलपुर में नियुक्‍त हुए। अपनी सेवा यात्रा में उत्कृष्ट कार्यशैली एवं कार्यदक्षता को सतत् प्रदर्शित करते हुए मार्च 2021 को कार्यपालक निदेशक के शीर्ष पद पर पदोन्नति हुई। प्रबंध निदेशक नियुक्ति के पूर्व तककार्यपालक निदेशक (पारेषण) थे। 1984 में सेवा में आने के पश्चात् 39 वर्षों तक निरन्तर पारेषण संकाय में पदस्थ रहे जिसमें 32 वर्ष छत्तीसगढ़ अंचल और राज्य में पदस्थापना रही है।

शुक्‍ला को ‘टर्न की’ आधार पर 132/33 केव्‍ही, 220/132 केव्‍ही एवं 400/220 केव्‍ही केन्‍द्र एवं पारेषण लाइनों के विशेषज्ञ है। विद्युत विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए वर्ष 2014-15 में रावणभाठा (रायपुर) में निर्मित 132 केव्ही उपकेन्द्र का गैस आधारित उपकरणों व उपकेन्द्र ऑटोमेशन की डिजाईन व ड्राइंग का सम्पूर्ण कार्य तथा 132 केव्ही ऑटोमेशन आधार पर निर्मित प्रथम उपकेन्द्र का भूमिगत लाइन निर्माण कार्य, इस कार्य के लिए वर्ष 2016 में अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्‍य विद्युत कंपनी द्वारा पुरस्कृत भी हुए हैं।

पदभार संभालने के पश्‍चात शुक्‍ला ने कहा कि टीम ट्रांसमिशन नेटवर्क को यथासंभव अधिक से अधिक क्षमतावान बनाने के लिए कार्य करेगी। हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ का ट्रांसमिशन नेटवर्क गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए मजबूत रीढ़ की हड्डी की तरह काम करे इससे हमारी उत्‍पादन और वितरण कंपनियों को भी तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

Share This: