Trending Nowशहर एवं राज्य

प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ऐसी; खस्ता हाल पक्की सड़कों से चलते तो निश्चित तौर पर ठेकेदारों की खैर नहीं

मैनपुर। इन सड़को पर चमचमाती कारों से मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री सफर करते तो क्या सड़क जर्जर खस्ताहाल होता
सभी का जवाब होगा कदापि नही।अगर ऐसे क्षेत्रो मे दौरा कार्यक्रम निर्धारित होता तो निश्चित तौर पर रातों-रात चमचमाती कार जैसी सड़क के हाल हो जाती।लेकिन दुर्भाग्य है सौतेला व्यवहार के कारण गरीब मजदूर किसान जिस सड़क से आवाजाही करते हैं उसका हाल बेहाल ही होता है।

Chhattisgarh Crimes

अगर यह जानकारी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को होता तो निश्चित तौर से ठेकेदारों और संबंधित विभाग के अधिकारियों की खैर नहीं हम बताने जा रहे हैं सुदूर वनांचल विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के गोना से गरीबा पक्की सड़क के ताजा तरीन हाल।

इन सड़कों का हाल जर्जर डामर गिट्टी अधिकांश जगहों का उखड़ा हुआ कहीं-कहीं तो मुरूम सड़क जैसा दिख रहा है। इस क्षेत्र के रहवासी बडी़ मुश्किलों से आवाजाही करने को मजबूर हो रहे हैं।ठेकेदारों के द्वारा मरम्मत के नाम से सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ति ही किया जाता है। इन सबको जानकर भी संबंधित विभाग के आला अधिकारी मुख दर्शक बन अपना कर्तव्य निभाने जैसा लगता है। खस्ताहाल सड़कों की तत्काल मरम्मत की मांग क्षेत्र वासियों ने जिला के कलेक्टर एवं संबंधित विभाग के आला अधिकारी से किया है।

birthday
Share This: