Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : विधानसभा का बजट सत्र रद्द !

BREAKING: Assembly budget session cancelled!

नीतीश कुमार रविवार को महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए और बीजेपी की मदद से 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद आज नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें 5 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र को रद्द करने का फैसला लिया गया है.

बिहार कैबिनेट की पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए अधिकृत कर दिया गया है यानी अब जब नीतीश कुमार विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल से कहेंगे, तभी सत्र बुलाया जाएगा.

कैबिनेट बैठक में 4 और एजेंडा पर मुहर

हालांकि विधानसभा का ये सत्र कैंसिल होना पहले से ही तय माना जा रहा था क्योंकि इस बजट की तारीख महागठबंधन सरकार के समय तय की गई थी. अब इस पर कैबिनेट की मुहर भी लग गई है. विधानसभा का बजट सत्र रद्द करने के अलावा इस कैबिनेट की मीटिंग में चार अन्य एजेंडों पर भी मुहर लगी है.

सीएम हाउस में सांसदों से कर रहे मुलाकात

वहीं कैबिनेट मीटिंग के बाद नीतीश कुमार सीएम हाउस पहुंच गए हैं. जहां वो जेडीयू सांसदों के साथ वन टू वन मुलाकात कर रहे हैं. दरअसल लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और अभी वो महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल भी हुए हैं, इसी को देखते हुए सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं.

 

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: