1510 नग नशीली टेबलेट के साथ हिस्ट्रीशीटर जियाउल उर्फ जाउल गिरफ्तार, रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाई
जानकारी के अनुसार कालीबाड़ी में एक मकान में छापेमारी की गयी जहाँ प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना में मारपीट, हत्या का प्रयास, आबकारी एक्ट एवं नारकोटिक एक्ट सहित प्रतिबंधात्मक धाराओं के लगभग डेढ़ दर्जन अपराध पंजीबद्ध है और जेल भी जा चूका है बता दें कि जब्त नशीली टेबलेट की कुल कीमत लगभग 16,000/- रूपये बताई जा रही है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 09/2024 धारा 22(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।