Trending Nowशहर एवं राज्य

धान से फूल लोड़ ट्रक हुआ दुर्घटना का शिकार

छुरा. से रसेला मुख्य मार्ग पर शनिवार के तड़के सुबह सरकारी धान मंडी केन्द्र कंसीघी से धान ऊठा कर गरियाबंद के “छत्तीसगढ़ राइस मील” जड़जडा लेजा रहा ट्रक ओवरलोड के चलते मार्ग में लगे आम वृक्ष के टहनियों में फंसकर सड़क के किनारे के गाढ़े होने के चलते वाहन के संतुलन बिगड़ने से पलट गया।

Chhattisgarh Crimes

जिसमें रखा करीबन 700 बोरा धन ट्रक के समेत जमींनदोज हो गया है। इस घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं जबकि वाहन चालक गोपी ध्रुव मामूली रूप से जख्मी हालत में घटना स्थल पर ही अपने ट्रक और सरकारी धन की रखवाली करता नजर आ रहा है। वहीं ड्रावर का कहना है कि सिंगल लेन वाले इस असमतल रास्ते के हिसाब से वाहन में माल अधिक है जो घटना का कारण बना।

बता दे की रसेला से छुरा मुख्य मार्ग में सड़क के दोनो इसी तरह के गाढ़े कई जगह बने हुए है जहा एक चार पहिया वाहन गुजरने पर दूसरे मुसाफ़िर को पर्याप्त सुरक्षित रास्ता नहीं मील पाता जिससे अनहोनी ही आशंका बनी रहती है।

Share This: