रमन सिंह ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर किया याद, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्त्तमान में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, स्वतंत्रता सेनानी से लेकर प्रधानमंत्री पद तक वह हर भूमिका में सदैव राष्ट्रसेवा में समर्पित रहे, विषम परिस्थितियों में भी देशभक्ति की भावना हृदय में जागृत किए पूरे उत्साह के साथ संघर्ष करने वाले श्री लाल बहादुर शास्त्री जी सदैव वंदनीय रहेंगे. जानकारी हो कि, आज भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि है. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ. जबकि 11 जनवरी 1966 को ताशकंद में उनका रहस्यमय तरीके से निधन हो गया. लाल बहादुर शास्त्री का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित था और लोगों के लिए प्रेरणास्रोत रहा है.