
बेरोजगार परेशान , एसआई भर्ती रिजल्ट कब होगा जारी…?
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कांग्रेस सरकार में जारी नहीं हो सका रिजल्ट
भाजपा सरकार से अभ्यर्थियों को उम्मीद
रायपुर। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब अफसरों और कर्मचारियों को भी इधर से उधर जाना प्रारम्भ हो गया है। थोक में आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। कांग्रेस शासन में जो अधिकारी लूप लाइन में थे वे अब फ्रंट में आ चुके हैं। आईपीएस, आईएफएस अधिकारियों सहित अन्य विभाग में जल्द ही सर्जरी की जाएगी, लेकिन जानकारी के मुताबिक आईएएस अधिकारी संघ ने पिछले दिनों हुए तबादले की शिकायत पीएमओ तककर चुके है। गौरतलब है कि राजस्थान दौरे के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रकार के तबादला से असहमत दिखे और बातचीत में यह बोल भी दिए कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसा तबादला उन्होंने नहीं किया और कहा कि अधिकारी किसी राजनीतिक दल के नहीं होते, राजनेता योजना बनाते जिसे इम्प्लीमेंट करना अधिकारियों का होता है।