
CG BREAKING: Former Nagar Panchayat President shot dead
रायपुर। कांकेर–पखांजूर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष असीम राय की रविवार को दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि रात लगभग 8:00 बजे के आसपास असीम राय पखांजूर यूनियन संघ में पहुंचे थे और कार्यालय से बाहरनिकलता देख मोटरसाइकिल में बैठे दो नकाबपोश बदमाशों ने असीम राय की कनपटी पर बंदूक तानते हुए गोली मार दी और वहां सेफरार हो गए।
घटना के बाद राय नीचे गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें पखांजूर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने असीम राय को मृतघोषित कर दिया है। फिलहाल पूरी घटना पखांजूर थाने से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर हुई है, ऐसे में पुलिस प्रशासन कीसक्रियता पर भी सवाल उठने लगे हैं फिलहाल दोनों नकाबपोश आरोपी फरार है।