CORONA CASE IN CG : छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, 5 नए केस की पुष्टि ..

CORONA CASE IN CG: Corona patients are continuously increasing in Chhattisgarh, 5 new cases confirmed..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। बुधवार को भी प्रदेश में 5 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। अब तक कोरोना के मरीज सिर्फ चार जिलों में ही थे, लेकिन अब वो बढ़कर छह जिलों में जा पहुंचा है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कांकेर के बाद अब जगदलपुर और रायगढ में कोरोना के मरीज मिले हैं।
बुधवार को रायगढ़ में 2, जगदलपुर में 2 और रायपुर 1 कोरोना मरीज की पुष्टि हुईहै। अब तक प्रदेश में 7 दिन में 19 पॉजिटिव मरीज जिले हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस दुर्ग में हैं। दुर्ग जिला में सबसे ज्यादा कोरोना के 7 केस हैं। वहीं रायपुर में छह, रायगढ़ में 2, बिलासपुर में 1, बस्तर में 2 और कांकेर में एक मरीज मिला है।