Trending Nowशहर एवं राज्य

तिरछी नजर 👀 : सरकार की बिदाई पार्टी….. ✒️✒️

कांग्रेस की हार से उद्योग और व्यापार जगत के लोग काफी खुश दिख रहे हैं। ये वो लोग हैं जो भूपेश सरकार की तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते थे। ईडी और आईटी की कार्रवाई को लेकर आपसी चर्चा मेें केन्द्र की सरकार को खूब कोसते थे। लेकिन भूपेश सरकार की हार हुई, तो सबने खुशियां मनाई। गोवा में पिछले दिनों प्रदेश के एक बड़े उद्योगपति के भतीजे की शादी थी। शादी के दिन ही नतीजे आए थे। पार्टी में सबने एक-दूसरे को गले लग कर बधाई दी। जो शुगर से पीडि़त थे उन्होंने भी मिठाईयों से परहेज नहीं किया। चर्चा है कि ये सभी रोजमर्रा की डिमांड से परेशान थे।

दोहरी चपत

दुर्ग संभाग के कांग्रेस के एक प्रत्याशी को दोहरी चपत लगी है। पहली यह कि वो खुद चुनाव में हार गए। जबकि तमाम मीडिया रिपोर्ट्स और पार्टी के सर्वे रिपोर्ट में उन्हें जीता हुआ माना जा रहा था। कांग्रेस प्रत्याशी बड़े कारोबारी परिवार से आते हैं और चर्चा है कि परिजनों ने उनकी जीत का अनुमान लगा कर करीब 10 करोड़ का सट्टा लगा दिया था। अब चुनाव हार गए हैं, तो रकम भी डूब गई है। अतिआत्मविश्वास से नुकसान हुआ है।

रिटायर्ड अफसर की धमक

रमन सरकार में ताकतवर रहे एक पुलिस अफसर की सक्रियता की खूब चर्चा हो रही है। अफसर तो रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उनके खिलाफ कांग्रेस सरकार ने कई तरह की जांच बिठा रखी है। अफसर अदालतों के चक्कर काट रहे हैं। पिछले दिनों वो रायपुर आए तो सीधे जांच एजेंसी के दफ्तर पहुंच गए।
चर्चा है कि अफसर ने कुछ की जमकर खबर ली। उन्हें यह बताकर लौट आए कि सरकार बदल गई है और वो संविदा पर आने वाले है। जब तक अफसर दफ्तर में थे कुछ छोटे कर्मचारी कमरे से बाहर नहीं निकले। एक-दो जरूर पुराने थे जिन्होंने हौसला दिखा कर अफसर को सलाम किया। अफसर को संविदा मिलती है या नहीं, आने वाले दिनों में पता चलेगा।

सौरभ चंद्राकर पर नई खबर

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के कर्ता-धर्ता सौरभ चंद्राकर का नाम आपने सुना ही होगा। सौरभ के खिलाफ ईडी ने केस दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। अब नई खबर यह है कि सौरभ पिता बन गए है और उनकी पत्नी ने दुबई में कन्या को जन्म दिया है। सौरभ की शादी की भी खूब चर्चा हुई थी। इस शादी मेें करीब 200 करोड़ खर्च हुए थे। शादी में शामिल होने वाले फिल्मी कलाकारों से ईडी पूछताछ कर रही है। अब कन्या के जन्म के उपलक्ष्य में पार्टी होती है या नहीं, देखना है।

फिर दौड़ेगी ‘सूर्या एक्सप्रेस’

कांग्रेस शासनकाल में कोयले के काले कारोबार में दौड़ी ‘सूर्या एक्सप्रेस’ को लोग अभी भूले नहीं है। अब भाजपा के राजकाज में भी एक अन्य ‘सूर्या एक्सप्रेस’ दौड़ती नज़र आएगी। असल में गुरुग्राम स्थित सूर्या फाउंडेशन से प्रशिक्षित क़रीब 40 नौजवानों को मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर मंत्रियों के साथ तैनात करने की तैयारी है। यह फ़ाउंडेशन अघोषित रूप से आरएसएस का एक उपक्रम है। संघ की विचारधारा के अनुरूप इन नौजवानों का सरकारी काम में दखल रहेगा। वहाँ के कुछ नौजवान बरसों से भाजपा दफ़्तर में भी तैनात हैं। सरकार आने के बाद कुछ और नौजवान जुड़ सकते हैं। ऐसे में हाड़तोड़ मेहनत कर सरकार बनाने वाले कार्यकर्ताओं को सत्तासुख से वंचित होना पड़ सकता है।

कौन बनेगा मंत्री ?

भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं के मोदी लहर में जीतने के बाद अब केन्द्रीय नेतृत्व को मंत्री बनाने की सूची फायनल करने में बड़ी दिक्कत आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि टिकिट वितरण में जिस तरह नये व पुराने लोगों का सामंजस्य बिठाया गया था उसी तरह मंत्रीमंडल गठन में भी फार्मूला अपनाया जाएगा। अब देखना यह है कि कितने नये लोगों को मंत्री बनेगें। पुराने दिग्गज कौन कौन छूट रहे हैं। कई पुराने लोगों को लोकसभा भेजे जाने की अटकलें लगाई जा रही है

पुराने स्टाफ को उल्टे पांव लौटाया…

पिछले पांच साल विधायक रहने के दौरान भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर लड़ाई लडऩे वाले एक विधायक फिर से चुन कर आ गये हैं। चुनाव जीतकर आने के बाद बधाई देने वालों का सिलसिला बढ़ गया है। पुराने स्टाफ के कर्मचारी भी बधाई देने पहुंचें तो पूर्व मंत्री भडक़ कर पूछे पांच साल मैं संघर्ष करता रहा तब तुम लोग कहां थे। एक बार मिलने तक नहीं आये। फिर से स्टाफ में रखने का अनुरोध करने आये कर्मचारियों को डांटकर उल्टे पांव लौटा दिया

सूची बन रही हैं….

भूपेश सरकार में पांच साल लूप-लाईन में पड़े रहे कई आईएएस, आईपीएस, व राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सक्रिय हो गये हैं। कुछ शीर्ष अधिकारियों के पहले ही आदेश में धमाकेदार वापसी होने की अटकलें लगाई जा रही है। अधिकारी अपने लोगों की टीम बनाने में लग गये हैं। संभावित मंत्रियों से मुलाकात तेज कर दिये हैं। किसको किस विभाग में कहां पर बिठाना है इसका रोड़मैप अभी से तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री कौन बनेगें । मंत्री कितने बनेंगे। किसको कौन सा विभाग मिलेगा यह अभी तय नहीं है, पर अधिकारियों ने सूची बनाना शुरु कर दिया है।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: