CG BREAKING : वास्तु के हिसाब से जयसिंग अग्रवाल का बंगला भूपेश बघेल के लिए परफेक्ट

CG BREAKING: According to Vastu, Jaisingh Aggarwal’s bungalow is perfect for Bhupesh Baghel.
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जल्द से जल्द सीएम बंगला खाली करना होगा, ताकि नए सीएम के आगमन के लिए तैयारी की जा सकें। सब इसे लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई हैं।
सूत्रों के मुताबिक भूपेश बघेल के सभी रिश्तेदारों ने जयसिंघ अग्रवाल के बंगले को जो शंकर नगर आईजी ऑफिस के पास रविंद्र चौबे के बंगले के बाजू स्थित है भूपेश बघेल के लिए पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से रहने के लिए चयनित किया।
आगामी 6 से 7 दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना निवास छोड़कर पूर्व मंत्री जयसिंघ अग्रवाल के बंगले में रहने आ जाएंगे। गौरतलब है कि भूपेश बघेल के सभी रिश्तेदारों ने वास्तु के अनुसार बंगले का चयन किया है।
इस बंगले के अलावा टीएस बाबा के भी बंगले को जांचा-परखा गया लेकिन वास्तु के हिसाब से जयसिंग अग्रवाल का बंगला उपयुक्त समझकर प्राथमिक रूप से चयनित किया गया।
अब नए मुख्यमंत्री के निवास की साफ़-सफाई और रंग-रोगन का कार्य होने के पश्चात ही नए मुख्यमंत्री का आगमन होगा।