CG BREAKING : फिर रमन के पीए बने ओ.पी.गुप्ता … नाबालिग लड़की के रेप मामले में बरी

Telangana, March 23 (ANI): Senior Congress leader M. Veerappa Moily addressing media at Gandhi Bhavan in Hyderabad on Satuday. Telangana Pradesh Congress Committee (TPCC) President, Nalamada Uttam Kumar Reddy also present. (ANI Photo)
CG BREAKING: O.P. Gupta becomes Raman’s PA again… Acquitted in rape case of minor girl
रायपुर। भूतपूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के निजी सहायक रहे ओ.पी.गुप्ता को एक नाबालिग लडक़ी से बलात्कार के मामले में अदालत ने बरी कर दिया है। उन पर 2015 से 2019 तक एक नाबालिग लडक़ी से बलात्कार का आरोप लगा था, उन्हें गिरफ्तार करके मुकदमा चलाया गया था। अब रायपुर के पॉक्सो कोर्ट ने ओ.पी. गुप्ता को इस मामले में बेकसूर ठहराने का फैसला दिया है।
इस बारे में पूछने पर ओ.पी.गुप्ता ने बताया कि अदालत से बरी होने के बाद वे पहले की तरह डॉ.रमन सिंह के निजी सहायक का काम कर रहे हैं। गुप्ता ने आगे कहा कि अदालत के फैसले से दूध-का दूध और पानी का पानी हुआ है। सत्य की विजय हुई है।