Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : टनल से बाहर निकले सभी 41 मजदूर, सिल्क्यारा सुरंग के बाहर मिठाइयां बटी

BIG BREAKING: All 41 workers came out of the tunnel, sweets were distributed outside the Silkyara tunnel.

 

नई दिल्ली। उत्तराखंड की सिल्क्याराडंडालगांव टनल में फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू अभियान में बड़ी सफलता मिली है। रेस्क्यू टीम नेसभी 41 मजदूरों को टनल से बाहर निकाल लिया है। सभी 41 मजदूरों को सिल्कयारा सुरंग स्थल से एम्बुलेंस में बैठाकर रवाना करदिया गया है।

17 दिनों से जिंदगी की जंग लड़ रहे 41 मजदूरों के सुरंग से बाहर निकलने की खबर से स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है। स्थानीयलोगों ने सिल्क्यारा सुरंग के बाहर मिठाइयां बांटकर खुशी जताई।

सीएम धामी ने की मजदूरों से मुलाकात

सीएम धामी ने बचाए गए मजदूरों से मुलाकात की है। उन्होंने सभी मजदूरों की पीठ थपथपाई और उनका तालियां बजाकर स्वागतकिया। सभी मजदूर 17 दिनों से सुरंग में फंसे हुए थे। उनके चेहरे पर जिंदा बचने की खुशी दिखाई दे रही थी।

सही हैं सभी 41 मजदूर

बचाव कार्य में शामिल एक कर्मचारी ने कहा कि स्थिति अच्छी है और सभी लोग कुशल मंगल हैं। एनडीआरएफ के चारपांच लोग अंदरगए हैं। मजदूरों को बचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हम फंसे हुए श्रमिकों को बाहर लाने के लिए स्ट्रेचर अंदर ले जा रहे हैं।

सीएम धामी ने दी अहम जानकारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यूऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आरपार हो चुका है। अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने कीतैयारी शुरू कर दी गई है।

Share This: