Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : चुनाव में रुपये लेकर काम करने का आरोप लगाते हुए पार्षद ने थाने में घुसकर की मारपीट

 

 

भिलाई। विधानसभा चुनाव में रुपये लेकर काम करने का आरोप लगाते हुए भिलाई निगम के एक कांग्रेसी पार्षद ने अपने ही वार्ड में रहनेवाले एक व्यक्ति को पहले सेक्टरनौ चौक पर पीटा और उसके बाद भिलाई नगर थाने में गुंडई की। पार्षद ने बेटे और अन्य साथियों केसाथ थाने में घुसकर सतपाल सिंह के साथ जमकर पिटाई की। पार्षद ने पुलिस के जवानों पर रौब झाड़ते हुए दुर्व्यवहार किया। इसघटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पीड़ित की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने आरोपित पार्षद, उसके बेटेऔर अन्य लोगों के खिलाफ गालीगलौज, धार्मिक भावनाओं को आहत करने, मारपीट और धमकाने की धाराओं के तहत प्राथमिकीदर्ज की है।

सेक्टर-10 निवासी पीड़ित सतपाल सिंह की शिकायत पर भिलाई निगम के वार्ड 64 के कांग्रेसी पार्षद अभय सोनी, उसके बेटे अमनसोनी अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ित ने रिपोर्ट में पुलिस को बताया है कि रविवार की रात को उसे फोन करसेक्टरनौ चौक पर बुलाया गया। पीड़ित वहां पहुंचा तो वहां उससे मारपीट की गई। वहां से पीड़ित सतपाल सिंह सीधे भिलाई नगर थानेपहुंचा और शिकायत की। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने एफआइआर की प्रक्रिया शुरू की। इसी दौरान आरोपित पार्षद अभय सोनी, उसका बेटा अमन सोनी अन्य लोग थाने पहुंच गए। थाना में घुसकर आरोपितों ने पीड़ित से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवक कीपगड़ी गिर गई। थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने आरोपितों को रोकने की कोशिश की तो आरोपितों ने पुलिस वालों से भी धक्कामुक्कीकी। किसी तरह से मामले को संभाला गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी की। युवक की पगड़ीको मुद्दा बनाकर रात में ही सिख समाज के लोग भिलाई नगर थाने पहुंचे और अपना विरोध जताया। इस मामले में अब तक आरोपितोंकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

सिख समाज के साथ मिलकर आंदोलन की चेतावनी

घटना के पीड़ित सतपाल सिंह ने कहा कि उनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। वे एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं औरअपने वार्ड के कुछ कार्यों को लेकर हमेशा मुखर रहते हैं। इसी के चलते आरोपित पार्षद अभय सोनी उनसे रंजिश रखता है। उन्होंने कहाकि वे इस मामले में राजनीतिक पक्ष को नहीं, बल्कि सामाजिक पक्ष को देख रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि आरोपित अभय सोनी कोपार्षद पद से बर्खास्त किया जाए अन्यथा वे अपने समाज के साथ मिलकर इस घटना के विरोध में आंदोलन करेंगे।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: