Trending Nowशहर एवं राज्य

पूर्व CM रमन सिंह का दावा, ‘BJP पूरी बहुमत से सरकार बनाएगी’

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदान शुरू हो चुका है. इसके साथ ही नेताओं के दावे और बयान समाने आने लगे हैं. इसी क्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान सामने आया है। बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने दावा किया है ।

प्रदेश में जबरजस्त अंडर करंट है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) पहले चरण की 20 सीटों में से कम से कम 14 सीटें जीत रही है. पहला चरण भी अच्छा रहेगा और दूसरा चरण भी अच्छा रहेगा और बीजेपी प्रदेश में पूरी बहुमत से सरकार बनाएगी।

उल्लेशनीय है कि इस बार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में भी 23 साल बाद मतदान हो रहा है. कारिगुंडम दंतेवाड़ा (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. मतदान प्रक्रिया सीआरपीएफ 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में हो रही है।

वहीं मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 20 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 9.30 बजे तक लगभग 10 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं कई नेताओं ने जनाता से अपील की है कि वो मतदान अवश्य करें. बीजेपी नेता केदार कश्यप ने लोगों से बीजेपी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है।

सीएम बघेल ने की वोट करने की अपील
वहीं प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल की ओर से भी ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. मेरी सबसे अपील है कि वोट जरूर करें।

अपनी सरकार चुनने के लिए वोटिंग अवश्य करें. बता दें मंगवार को पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा सीट पर मतदान हो रहा है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: