Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 14 करोड़ से अधिक की नगदी और वस्तुएं जब्त, एक्शन मोड में चुनाव आयोग

CG BREAKING: Cash and goods worth more than Rs 14 crore seized, Election Commission in action mode

रायपुर। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किए जाने के संबंध में सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों के परिपालन में राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन-वस्तुओं के अवैध परिवहन और संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

प्रदेश में चुनाव को देखते हुए निगरानी दलों की सघन जांच की कार्रवाई लगातार जारी है. राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 21 अक्टूबर तक 14 करोड़ 33 लाख 25 हजार रुपये की अवैध धन राशि और वस्तुएं जब्त की गई हैं. जिसमें चार करोड़ 56 लाख 78 हजार रुपये की नगद राशि शामिल है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान 21 अक्टूबर तक 20 हजार 261 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 61 लाख 37 हजार 984 रुपये है .

करोड़ों के आभूषण भी किए गए जप्त –

साथ ही 2638 किलोग्राम अन्य नशीली वस्तुएं भी जब्त की गई हैं, जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ सात लाख 83 हजार 537 रुपये है. इस सघन जांच अभियान के दौरान दो करोड़ 29 लाख 26 हजार रुपये की कीमत के 132 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण और रत्न भी तलाशी के दौरान जब्त किए गए हैं. इसके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत 4 करोड़ 77 लाख 98 हजार 361 रूपए है उन्हें भी जब्त किया गया है. वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में 12495 लाइसेंसी हथियारों में 10524 हथियार जमा किए गए हैं, तीन जब्त किए गए हैं और 12 कैंसल किए गए हैं.

वहीं आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 1354 मामले बनाए गए हैं. इसके अंतर्गत 1411 हथियार जब्त किए गए हैं. वहीं 54 लोगों को जिलाबदर किया गया है. एमवी एक्ट के अंतर्गत 3 लाख 89 हजार 94 प्रकरणों में 19 करोड़ 35 लाख 72 हजार 457 रुपये की कार्रवाई की गई है. प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत 1 लाख 43 हजार 736 मामलो में 1 लाख 91 हजार 57 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है और 1 लाख 10 हजार 735 बाउंड ओवर किये गए हैं.

 

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: