CG BIG NEWS : स्वेक्षा अनुदान की राशि अपने परिवार को बांट रहे भाजपा प्रत्याशी
CG BIG NEWS: BJP candidates are distributing the amount of voluntary grant to their families.
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों पूरी ताकत झोक दी है। वहीं दूसरी ओर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच डोंगरगांव के भाजपा प्रत्याशी भरत वर्मा ने कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू पर बड़ा आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि वो अपने स्वेक्षा अनुदान की राशि अपने परिवार वालों को बांट रहे हैं। क्षेत्र में विकास का काम ठप्प पड़ा हुआ है। पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी भरत वर्मा ने आज मुहूर्त के हिसाब से नामांकन दाखिल किया है। अमित शाह की उपस्थिति में कुछ देर में दूसरा नामांकन दाखिल करेंगे।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों पर मतदान होना है। पहला 7 नवंबर को 20 सीटों पर होगा। 60 सीटों पर 17 नवंबर को दूसरा चरण का मतदान होगा। जिसके बाद 3 दिसंबर को सभी सीटों मतगणना होगी।