
BIG BREAKING: 2 Indian pilots killed, plane crashes
नेशनल डेस्क। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के चिलिवैक शहर में हवाई अड्डे के पास एक छोटे विमान के शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त होने जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी है। कनाडा में प्लेन क्रैश में 2 इंडियन ट्रेनी पायलटों की भी मौत हो गई। दोनों मुंबई के रहने वाले थे।
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पाइपर पीए-34 सेनेका, एक दो इंजन वाला हल्का विमान, स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग दो बजे (2100 जीएमटी), पर हवाई अड्डे से लगभग एक किलोमीटर दूर एक मोटल के बगल में गिर गया।
दुर्घटना में पायलट सहित विमान पर सवार सभी लोगों की मौत हो गयी। इस बीच, कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांचकर्ताओं को नियुक्त किया है। स्थानीय अधिकारियों ने अभी तक मृतकों के नाम जारी नहीं किए हैं।