BREAKING: Dilapidated school building collapsed, 2 dead..
विदिशा। पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव आदमपुर में शुक्रवार सुबह जर्जर स्कूल भवन को गिराने के दौरान एक हादसा हो गया। भवन गिराते समय अचानक उसकी छत टूटकर गिर पड़ी, जिसके मलबे में नीचे खड़े तीन लोग दब गए। इनमें दो लोगों की मौत हो गई और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में उपसरपंच अफसरी बी का पति आबिद खान और मजदूर जमील खान शामिल है। पिछले दो-तीन दिनों से वह मजदूरों के साथ भवन गिराने का काम कर रहा था। शुक्रवार की सुबह उनका बेटा असद खान और मजदूर जमील खान भवन को गिराने में लगे हुए थे। आबिद खान उन्हें खाना खाने के लिए बुलाने गया थे। इसी दौरान अचानक भवन की छत नीचे गिर गई और तीनों लोग उसके नीचे दब गए।
हादसे की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए की राशि मंजूर कराई। इसके अलावा उनके अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार की सहायता राशि दी गई। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।