Trending Nowशहर एवं राज्य

कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण बैठक कल, केसी वेणुगोपाल लेंगे मीटिंग

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल 19 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजीव भवन में आयोजित प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दो महत्वपूर्ण बैठके लेंगे। पहली बैठक सुबह 10 से 12 बजे पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की है। दूसरी बैठक दोपहर 12 बजे से लोकसभा के पर्यवेक्षकों की होगी।

बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी सचिव गण डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, विजय जांगिड़, चुनाव के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी शामिल होंगे।

Share This: