Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : SI, सूबेदार और प्लाटून कमांडर भर्ती के पात्र अभ्यर्थियों की सूची घोषित

CG BIG NEWS : List of eligible candidates declared for SI, Subedar and Platoon Commander recruitment

रायपुर। रायपुर 2 अगस्त 2023। सूबेवार/ उप निरीक्षक संवर्ग /प्लाटून कमाण्डर पद के लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 17 अगस्त से शुरू होगा। पुलिस मुख्यालय ने लिखित परीक्षा परिणाम व फिजिकल के बाद इंटरव्यू के सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी है। 1378 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है। इनमें से 1136 पुरुष और 242 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। भर्ती 2021 के अंतर्गत मुख्य लिखित परीक्षा के

आपको बता दें कि सूबेवार/ उप निरीक्षक संवर्ग /प्लाटून कमाण्डर उपरांत शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिये पात्र पाये गये सूबेदार / उप निरीक्षक / उप निरीक्षक (विशेष शाखा) / प्लाटून कमाण्डर के पत्रों के लिये 4755 अभ्यर्थी, उप निरीक्षक (रेडियो / प्रश्नाधीन वस्तावेज / अंगुल चिन्ह) के यहाँ के लिये 90 अभ्यर्थी एवं उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) पवों के लिये 30 अभ्यर्थियों की प्रकाशित सूची अनुसार अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 18-07-2023 से 22-07-2023 एवं 24-07-2023 से 30-07-2023 तक कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। बारिश की वजह से 23-07-2023 तथा दिनांक 31-07-2023 एवं 01-08-2023 को रिजर्व दिवस के रूप मे रखा गया।

छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक (अराजपत्रित) सेवा भर्ती नियम, 2021 के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 1500 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसके प्रत्येक इवेंट में 60 अंक निर्धारित हैं। इस प्रकार कुल 300 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें भर्ती नियम के अनुसार कुल प्राप्तांकों के 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिये पात्र किया गया। सभी इवेंट में अभ्यर्थियों को उनके द्वारा प्राप्त अंकों की जानकारी एवं फुल प्राप्तांक के आधार पर साक्षात्कार के लिये पात्र / अपात्र होने की जानकारी ग्राउण्ड पर ही से की गयी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 4390 अभ्यर्थी उपस्थित हुये। इन अभ्यर्थियों में से कुल 1378 अभ्यर्थी (पुरुष-1136 महिला-242) साक्षात्कार के लिये पात्र पाये गये एवं 3012 अभ्यर्थी अपात्र पाये गये। शारीरिक बता परीक्षा के आधार पर, साक्षात्कार हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची रोल नंबर के बढ़ते क्रम में पुलिस मुख्यालय नया रायपुर की वेबसाईट www.cgpolice.gov.in पर प्रदर्शित की गयी है। साक्षात्कार के लिये पात्र पाये गये अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 17.08.2023 से रायपुर में आयोजित किया जायेगा, साक्षात्कार के लिये प्रवेश-पत्र दिनांक 10.08. 2023 के उपरांत पुलिस मुख्यालय की वेबसाईट www.cgpolice.gov.in से डाउनलोड किये जा सकेंगे। साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु दिनांक/समय / स्थान एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रवेश-पत्र पर अस्ति किये जायेंगे।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: