
CG BREAKING : Fake Munna Bhai arrested ..
दुर्ग। भिलाई पुलिस ने मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, मुन्ना भाई 20 जुलाई को हुई फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन में दूसरे की परीक्षा देने के लिए गया था। इसमें रिबादिया धुरविल कुमार हर्षद भाई की जगह किसी और ने परीक्षा दी। इस शिकायत पर पुलिस ने दस्तावेजों की जांच की तो शिकायत सही मिली। मामले में लखनऊ निवासी मनीष यादव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।