CG CRIME NEWS: Facebook friend made nude video, demand of 10 lakhs..
रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले में एक युवती दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गई। आरोपी और युवती की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। दोस्ती बढ़ने के बाद आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाते हुए फोटो-वीडियो बना लिए। जिसके बाद वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, 24 साल की युवती की दोस्ती UP के कुशीनगर निवासी निलय खरवाल(25) से हुई थी। 2021 में दोनों फेसबुक के जरिए दोस्त बने और धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग भी हुआ। आरोपी निलय युवती से मिलने 3-4 बार जांजगीर भी आया था। इसी बीच 2022 में आरोपी ने युवती को जांजगीर के एक होटल में मिलने बुलाया। जहां उसने प्यार और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। इसी दौरान आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया।
10 लाख रुपए मांगे –
इसके बाद निलय खरवाल युवती को ब्लैकमेल करने लगा। बार-बार युवती से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। युवती के मना करने पर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी भी आरोपी दे रहा था। जिसके बाद तंग आकर युवती ने बात करना बंद कर दिया। जिस पर आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो-वीडियो उसके परिजन को वॉट्सऐप पर भेज दिए और डिलीट करने के लिए 10 लाख रुपए की मांग करने लगा।
आरोपी को यूपी से किया गया गिरफ्तार –
इधर, ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। फिर परिजनों के साथ मिलकर 20 जुलाई थाने में शिकायत की गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया था।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम बनाकर उत्तरप्रदेश भेजी। जहां आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे कुशीनगर जिले के तुर्क गांव से पकड़ लिया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
पुलिस ने बताया है कि आरोपी ऑटोमोबाइल से संबंधित कुछ कोर्स कर रहा था। वहीं पीड़िता ने स्कूल के बाद से पढ़ाई बंद कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से फोन भी जब्त कर लिया है।
5 दिन पहले सुकमा जिले में एक कन्या पोटाकेबिन(सरकारी आवासीय विद्यालय) में 5 साल की मासूम से रेप का मामला सामने आया था। रात में युवक किसी तरह से पोटाकेबिन के अंदर घुसा और सो रही बच्ची को उठाकर ले गया था। फिर उससे रेप किया था।
बच्ची ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी थी। घर वालों ने अधीक्षिका पर दबाव बनाया, जिसके बाद मामले में FIR दर्ज करवाई गई। उधर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आरोपी को पकड़ने SP को निर्देश दिए थे। पढ़ें पूरी खबर
रायपुर में एक बच्ची का रेप हुआ है। वो इसके बाद गर्भवती हो गई। इस जुर्म को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रेप पीड़िता के नाबालिग होने की वजह से मामले में पॉक्सो की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश ने लड़की को पहले प्यार मोहब्बत की बातों में उलझाया। कई महीनों तक इस बारे में किसी कुछ न कहने की धमकियां दीं। लड़की सब कुछ सहती रही। मगर नाबालिग के गर्भवती होने की वजह से उसकी तबीयत काफी बिगड़ती चली गई, इसके बाद मामला घरवालों के सामने फूटा।