Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : क्या सरकार निकालेगी कोई रास्ता ? GADने फिर मांगी संविदा, दैवेभो कर्मियों की जानकारी

CG BREAKING: Will the government find a way out? GAD again asked for contract, information about Daivebho personnel

रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग ने एक बार फिर सभी विभागीय सचिवों, विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर अनियमित के अंतर्गत आने वाले बिना नियुक्ति पत्र वाले दैनिक श्रमिकों, नियुक्ति पत्र धारक दैवेभो की संख्यात्मक जानकारी पृथक से एक सप्ताह में मंगवाई है। जानकारी में 2004 से लेकर 2018 एव 2019 से 2023 के मध्य रखे गए समस्त की जानकारी मांगी गई हैं।

सीधी भर्ती के सभी प्रकार के पदो की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी पृथक से मंगवाई गई है। जानकारी केवल सविंदा एव दैवेभो, अनियमित दैनिक श्रमिको, नियमित के सबंन्ध में है।इसमे अंश क़ालीन, आउट सोर्सिंग, पेलेसमेन्ट, ठेका, जॉब दर, मानदेय कर्मियों के प्रकार का उल्लेख नहीं है।

सविंदा में नियुक्ति पत्र धारक सविंदा की जानकारी मांगी गई है। वही दैनिक वेतन भोगी में नियुक्ति पत्र धारक नही लिखा गया। इससे यही अनुमान लगता है कि सविंदा का नियमित और दैनिक वेतन भोगियो के लिए अन्य विकल्प पर विचार किया जा सकता है। यह जानकारी एक हफ्ते मे यह मांगा गया है।

Share This: