CG POLITICS | शाह का एक महीने में तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरा, माथुर, मंडाविया और नबीन होंगे साथ, हाईलेवल मीटिंग में नेताओं को देंगे टिप्स

CG POLITICS | Shah will visit Chhattisgarh for the third time in a month, Mathur, Mandaviya and Nabin will accompany, will give tips to leaders in high level meeting
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर सभी पार्टी के साथ बीजेपी भी मैदान में उतर गई है. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी शनिवार (22 जुलाई) को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. इससे पहले 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में रैली की थी.
अमित शाह एक महीने के अंदर तीसरी बार छत्तीसगढ़ के दौरे जाएंगे और चुनावी अभियान को नई धार देने का काम करेंगे. साल 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद इस बार कमान खुद गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली है जिसकी वजह से उनका दौरा कई मायनों में अहम रहने वाला है. शाह प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर और कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सिर्फ चुनावी तैयारियों पर ही चर्चा नहीं करेंगे बल्कि इस बार का मुद्दा विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र यानी चुनाव घोषणा पत्र बनाना भी हो सकता है.
शाह नेताओं को देंगे टिप्स –
अमित शाह का ये तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है. इससे पहले 22 जून को अमित शाह ने दुर्ग में एक बड़ी जनसभा की थी. वहीं इसके 12 दिन बाद 5 जुलाई को फिर अमित शाह रायपुर आए थे जब 7 जुलाई को पीएम मोदी की रायपुर में जनसभा होने वाली थी. इस बार फिर अमित शाह रायपुर आ रहे हैं. शाह अपने दौरे के दौरान कई मुद्दों के बारे में पार्टी नेताओं से फीडबैक लेंगे और संकल्प पत्र बनाने को लेकर टिप्स भी देंगे.
आपको बता दें, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने अपने सबसे भरोसेमंद और विश्वस्त सहयोगी ओम माथुर को प्रदेश का प्रभारी बना कर छत्तीसगढ़ भेजा था. वहीं हाल ही में पार्टी ने ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी भी बना दिया है.
क्या हो सकता है चुनावी मुद्दा? –
बीजेपी के छत्तीसगढ़ इकाई के चुनाव प्रभारी ओम माथुर के बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने राज्य के अलग-अलग इलाकों का दौरा करने के बाद हाल ही में दिल्ली आकर अमित शाह से मुलाकात कर पूरी रिपोर्ट दी थी. साथ ही कहा जा रहा है कि यह रिपोर्ट भी शनिवार की बैठक का एजेंडा रह सकता है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए कितना अहम है, इन दौरा से साफ हो पता चलता है. ऐसे में सवाल है कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा सकती है. बता दें कि जब पीएम मोदी की 7 जुलाई को रायपुर में रैली हुई थी उसमें उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया था. पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में कोयला और शराब घोटाले का जिक्र करते हुए भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई का दावा किया था. ऐसे में बीजेपी के लिए ये मीटिंग बेहद खास होने वाली है.