Trending Nowशहर एवं राज्य

बेटियों के साथ हुई घटना का राजनीतिकरण न करें पीएम मोदी : ताम्रध्वज साहू

रायपुर। मणिपुर की घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के बयान से छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल मचा हुआ है। पीएम के बयान में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जिक्र पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आश्चर्य जताया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया। सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान में लिया। ऐसे में प्रधानमंत्री ने मणिपुर के साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ का क्यों नाम लिया, यह समझ से परे है।

गृहमंत्री साहू ने इसके साथ ट्वीट कर मणिपुर के महीनों से हिंसा की आग में जलने का जिक्र करते हुए कहा कि मणिपुर हिंसा पर बोलने में प्रधानमंत्री को 70 से अधिक दिन लग गए। इस भयावह घटना की निंदा करते हुए भी उन्होंने चुनावी राज्यों का नाम लेकर मुद्दे का राजनीतिकरण करने से गुरेज नहीं किया। देश की बेटियों के साथ हुई इस हृदय द्रवित घटना का राजनीतिकरण न करें प्रधानमंत्री।

Share This: