Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG STATEMENT : मणिपुर बोलने में प्रधानमंत्री को लगा 80 दिन, डिप्टी सीएम ने कसा तंज

CG BIG STATEMENT: Prime Minister took 80 days to speak Manipur, Deputy CM taunted

रायपुर। मणिपुर में कुकी समुदाय की दो महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना से पूरे देश में आक्रोश है। राजनीतिक दल इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार सवाल उठा रहे हैं। छत्‍तीसगढ़ में भी इस शर्मनाक घटना को लेकर राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया दी है।

उपमुख्‍यमंत्री टीएस सिंहेदव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, 80 दिन – इतना वक्त लगा प्रधानमंत्री को ‘मणिपुर’ बोलने में, गुस्सा आने में! और, आज जब बोले भी तो ऐसा मानो, देश को नहीं, चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हों।

सिंहेदव ने ट्वीट में आगे लिखा, प्रधानमंत्री जी, क्योंकि आपने मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ का नाम लिया, तो आपको बता दें कि हमारे प्रदेश में कानून व्यवस्था बरकरार है, सुरक्षित शासन में है। एनसीआरबी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराधिक मामले 62% कम हुए हैं, पहले की भाजपा सरकार के मुकाबले।

गृहमंत्री ताम्रध्‍वज साहू ने भी मणिपुर की घटना पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्‍होंने कहा, मणिपुर पर बोलने में प्रधानमंत्री जी को 70 से अधिक दिन लग गए। इस भयावह घटना की निंदा करते हुए भी उन्होंने चुनावी राज्यों का नाम लेकर मुद्दे का राजनीतिकरण करने से गुरेज नहीं किया। देश की बेटियों के साथ हुए इस हृदय द्रवित घटना का राजनीतिकरण न करें प्रधानमंत्री जी।

Share This: