छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के अंदर कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश
रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो रही है तो कई जगह अभी भी सूखा है। राजधानी रायपुर में बादल तो छाए रहते है लेकिन बारिश नहीं हो रही है। वही मौसम विभाग के अनुसार 16 जुलाई से प्रदेश में एक बार मानसून सक्रीय हो जाएगा। और व्यापक स्तर पर बारिश शुरू होगी। रविवार से बारिश का प्रभाव और बढ़ेगा और अगले दो से तीन दिनों तक बना रहेगा। उत्तर छत्तीसगढ़ में ये इंतजार आज से खत्म होने वाला है लेकिन प्रदेश के बाकी जिलों को 16 जुलाई का इंतजार करना होगा।
शुक्रवार को प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है और कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है। मालूम हो कि इस वर्ष मानसून विलंब से आने के कारण जून में सामान्य से कम वर्षा हुई है और एक जून से लेकर 13 जुलाई तक की स्थिति में भी कम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अब भरपुर वर्षा की उम्मीद जताई है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में एक सिस्टम इस वक्त सक्रिय है, जिसके असर से सरगुजा संभाग में बारिश हो सकती है जबकि बाकी जगहों पर अरब सागर से आने वाली नमी के असर से बारिश होगी। प्रदेश के कई जिलों में स्थानीय प्रभाव से भी बारिश की संभावना जताई गई है।