Trending Nowशहर एवं राज्य

कोल स्कैम में जेल में बंद निखिल चंद्राकर पर दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज

रायपुर। कोयला घोटाले में रायपुर जेल में बंद निखिल चंद्राकर की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है। एक युवती की शिकायत पर निखिल चंद्राकर के खिलाफ खम्हारडीह थाना में धारा 376, 377 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले में निखिल चन्द्राकर तकरीबन पखवाड़े भर पहले प्रवर्तन निदेशालय ने अवंति विहार कालोनी स्थित निवास से गिरफ्तार किया था।

विधानसभा सीएसपी उदयन बेहर ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर बयान दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 377 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने जांच आरंभ कर दिया है।

Share This: