Trending Nowशहर एवं राज्य

महादेव घाट में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे, शिवालयों में उमड़ी भीड़

रायपुर सावन के पहले सोमवार के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही शुरू हो गई है। आज श्रावण मास का पहला सोमवार है।

इसलिए शिवालयो में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिरों में चारों तरफ हर-हर महादेव की गूंज सुनने को मिल रही है।

वहीं महादेव घाट स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही शिव के भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंच गए है। भक्त बड़े उत्साह के साथ बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

आपको बता दें, 19 साल बाद श्रावण मास में पुरुषोत्तम मास का संयोग बन रहा है। इसलिए इस साल श्रावण महीना 59 दिनों तक रहेगा। जिसमें आठ सोमवार पड़ रहे है।

आठों सोमवार पर शिवलिंग का रुद्राभिषेक और मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा। इसके अलावा भक्त शिव की भक्ती में डूबते हुए नजर आएंगे।

Share This: