Trending Nowशहर एवं राज्य

CONGRESS BREAKING : पेशाब कांड का मुद्दा विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस, भाजपा ने किया आदिवासी स्वाभिमान का ..

CONGRESS BREAKING: Congress will raise the issue of urination in the assembly, BJP did tribal self-respect ..

भोपाल। सीधी जिले में आदिवासी युवक के साथ हुई घटना को कांग्रेस आदिवासी स्वाभिमान को मुद्दा बनाकर भाजपा को घेरेगी। विधानसभा के मानसून सत्र में इस विषय को प्रमुखता से उठाया जाएगा। साथ ही आदिवासी बहुल क्षेत्रों में यात्रा भी निकालकर भाजपा के आदिवासी हितैषी होने के दावे की वास्तविकता भी बताई जाएगी। बता दें कि प्रदेश में 47 विधानसभा क्षेत्र आदिवासियों के लिए सुरक्षित हैं।

30 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में आदिवासी निर्णायक भूमिका में हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में आदिवासी मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था, जिस कारण पार्टी प्रत्याशी 31 सीटों पर विजयी रहे थे। सीधी में आदिवासी युवक के साथ हुई घटना ने पार्टी को भाजपा को घेरने का मौका दे दिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि इस विषय को विधानसभा में उठाया जाएगा। वहीं, आदिवासी कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एकता परिषद इसे लेकर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में स्वाभिमान यात्रा निकालकर भाजपा को घेरने का काम करेंगी।

इस दौरान यह बताया जाएगा कि चाहे वनाधिकार पट्टे का मामला हो या पेसा अधिनियम की भावना के अनुरूप नियम लागू करना, भाजपा सरकार ने आदिवासियों को छला है।

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: