Trending Nowशहर एवं राज्य

STOCK MARKET CLOSEING : शानदार तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार में फिर से गिरावट 

STOCK MARKET CLOSEING: After a spectacular rally, the Indian stock market declines again

डेस्क। दो दिनों की शानदार तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार में फिर से मुनाफावसूली लौटने के चलते गिरावट देखने को मिली है. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी मिड कैप इंडेक्स के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 285 अंकों की गिरावट के साथ 63,238 अंकों पर बंद हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86 अंकों की गिरावट के साथ 18,771 पर बंद हुआ है. आज बाजार में इस गिरावट के चलते निवशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आ गई है.

सेक्टरोल अपडेट 

आज के ट्रेड में बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी,  फार्मा, एनर्जी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एँड गैस सेक्टर्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. केवल मेटल्स और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में मामूली तेजी देखने को मिली है.

आज के कारोबार में निफ्टी मिड कैप इंडेक्स और स्मॉल कैप में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. मिड कैप इंडेक्स 380 अंकों की गिरावट के साथ 35,235 अंकों पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 शेयर तेजी के साथ और 20 नीचे गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 11 शेयर तेजी के साथ और 39 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

इंडेक्‍स का नामबंद होने का स्‍तरउच्‍च स्‍तरनिम्‍न स्‍तरप्रतिशत बदलाव
BSE MidCap28,327.8328,690.6728,271.68-1.07%
BSE Sensex63,238.8963,601.7163,200.63-0.45%
BSE SmallCap32,369.6632,710.2932,276.07-0.64%
India VIX11.5511.7110.692.26%
NIFTY Midcap 10035,235.2535,693.4035,130.75-1.06%
NIFTY Smallcap 10010,750.1010,896.1510,718.05-0.76%
NIfty smallcap 504,813.904,874.204,791.95-0.62%
Nifty 10018,722.7018,850.4018,710.30-0.56%
Nifty 2009,912.409,985.809,905.35-0.63%
Nifty 5018,771.2518,886.6018,759.50-0.45%

निवेशकों को 2 लाख करोड़ का नुकसान

शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट के चलते निवेशकों को खासा नुकसान हुआ है. आज के ट्रेड में बीएसई का मार्केट कैप बाजार बंद होने पर घटकर 292.30 लाख करोड़ रुपये पर आ गया जो बुधवार को 294.35 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की संपत्ति में 2.05 लाख करोड़ की सेंध लगी है.

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: